मुंबई के पूर्व पुलिस कमिश्नर परमबीर सिंह एंटीलिया और मनसुख हिरेन हत्या मामले में एनआईए जांच का सामना कर रहे हैं. एनआईए ने अपनी चार्जशीट में परमबीर सिंह को आरोपी नहीं बनाया था. लेकिन, चार्जशीट में कई ऐसे खुलासे किए गए जो उनके लिए मुश्किलें खड़ी कर सकते हैं. और महाराष्ट्र के पूर्व गृहमंत्री अनिल देशमुख पर 100 करोड़ की वसूली वाले केस में भी परमबीर सिंह अहम कड़ी हैं. इस बीच परमबीर सिंह छुट्टी पर गए थे, और छुट्टी-छुट्टी में कहां छूमंतर हो गए. अब जांच एजेंसियों को शक है कि वो देश छोड़कर भाग गए हैं. देखें वीडियो.
Where is former Mumbai police chief Param Bir Singh? The IPS officer who is being investigated in the Antilia terror threat case has been untraceable. Now investigation agencies suspect he might have fled the country. Politics erupts over missing ex-Mumbai top cop Parambir Singh. Watch the video to know more.