मुंबई पुलिस के पूर्व कमिश्नर परमबीर सिंह से जुड़े मामलों की जांच कर रही एजेंसियों और लोगों को लगता है कि वो भारत से भाग गए हैं. परमबीर सिंह 7 अप्रैल को राष्ट्रीय जांच एजेंसी (NIA) के सामने पेश हुए थे. उन्हें एंटीलिया बम मामले में समन जारी किया गया था. एंटीलिया मामले के बाद 17 मार्च को परमबीर सिंह का ट्रांसफर होम गार्ड डिपार्टमेंट में कर दिया गया था. उन्होंने 22 मार्च को अपना पद संभाला था और कहा जाता है कि 4 मई तक वो ऑफिस आए थे. उसके बाद स्वास्थ्य कारणों का हवाला देकर 5 मई से छुट्टी पर चले गए. इसके बाद से उनसे कोई कम्युनिकेशन नहीं हुआ. इस मामले पर अब महाराष्ट्र के गृहमंत्री दिलीप वालसे-पाटिल ने भी बयान दिया है. देखिए ये वीडियो.
Agencies and officals probing the cases related to former Mumbai Police Commissioner Parambir Singh, suspects that he has fled India. Maharashtra Home Minister Dilip Walse-Patil said that we are in touch with the Union government and we are also searching for him. Watch the video.