मुंबई के बांद्रा कुर्ला काम्प्लेक्स इलाके में निर्माणाधीन पुल का एक भाग गिर गया है, इस हादसे में 13 मज़दूरों के घायल होने की खबर है, हादसा रात करीब साढ़े 4 बजे हुआ है, घायल मज़दूरों को बीएन देसाई अस्पताल में इलाज के लिए एडमिट करवाया गया है. हादसा कैसे हुआ, फिलहाल इसकी जांच की जा रही है. खबर के मुताबिक, ये हादसा शुक्रवार सुबह करीब 4 बजकर 30 मिनट पर हुआ है, जिसमें 13 मजदूर जखमी हैं. हालांकि उसमें किसी की जान नहीं गई है. बता दें कि मुंबई के बांद्रा कुर्ला कॉम्प्लेक्स में फ्लाईओवर बन रहा था, जिसका एक हिस्सा गिरने से ये हादसा हुआ. देखें
A portion of an under-construction flyover collapses in Mumbai's Bandra Kurla Complex area on Friday. Thirteen labourers were injured when an under-construction flyover collapsed. Injured labourers were shifted to BN Desai Hospital for treatment. Watch video to know more.