महाराष्ट्र में 10 दिन चलने वाले गणेशोत्सव में कोरोना संक्रमण के खतरे की वजह से काफी सारी बंदिशें लगी हुई हैं. जैसा भक्त पंडालों में गणपति के दर्शन करने नहीं जा सकते. इसलिए मुंबई मेट्रो में आज हम आपको घर बैठे कराने जा रहे हैं कुछ मंडलों और कुछ घर बनाए बाप्पा के दरबार के दर्शन, जिनमें ढेर सारी क्रिएटिविटी देखने को मिलेगी. दरअसल मुंबई में हमेशा से काफी गणपति मंडल अपनी सजावट से कोई ना कोई सामाजिक संदेश दे की कोशिश करते हैं. घरों में गणपति रखने वाले भक्त भी कई बार झांकिया बनाते हैं और कोई संदेश देने या आम लोगों की समस्या हाईलाइट करते हैं.