नागपुर में तेंदुए के बढ़ते हमलों को लेकर जुन्नर चुनाव क्षेत्र के विधायक शरद सोनवणे ने सक्रिय भूमिका निभाई है. उन्होंने शीतकालीन सत्र के दौरान विधान भवन में तेंदुए के हमलों के मुद्दे को उठाया ताकि इस समस्या पर सरकार की गंभीरता दिख सके. यह विषय लोक सुरक्षा के लिए अत्यंत महत्वपूर्ण है क्योंकि लगातार बढ़ते तेंदुए के हमलों से लोगों में खौफ व्याप्त है. इस पहल से क्षेत्र में सुरक्षा और जागरूकता बढ़ाने की उम्मीद की जा रही है.