महाराष्ट्र के कई इलाकों से अक्सर सूखे की खबरें सुर्खियों में रहती हैं. लेकिन इस सीजन बारिश ने बेहिसाब तबाही मचाई है. यहां के अकोला में सिर्फ डेढ़ घंटे की बारिश ने कई इलाकों को जलमग्न कर दिया. आलम ये रहा कि घरों तक पानी घुस गया, लोगों के सामान पानी में बहने लगे. बारिश खत्म होने के घंटों बाद भी लोगों को पानी की परेशानी से राहत नहीं मिला. उधर कांटे पूर्णा बांध के 6 गेट खोलने पड़े हैं, इससे अलग ही संकट पैदा हो गया है. देखें वीडियो.
Maharashtra is witnessing incessant rains these days. The rains have caused immense devastation in many areas of Maharashtra. In Akola, one and a half hours of rain submerged the maximum areas in rainwater. Waterlogging was on roads, even the rainwater entered into the houses. Watch this video.