महाराष्ट्र में नगर परिषद और नगर पंचायत के लिए मतदान का दिन है. 246 नगर परिषदों और 42 नगर पंचायतों के लिए वोट डाले जा रहे हैं. मतदान शाम साढ़े पाँच बजे तक चलेगा और पूरी प्रक्रिया ईवीएम के जरिए होगी. कई सीटों पर महायुती एवं बीजेपी शिंदे पार्टी में टकराव है और शिंदे के प्रचार पर भी कुछ नाराजगी देखने को मिली है. इसपर शिंदे क्या बोले? सुनिए.