महाराष्ट्र विधान परिषद सदन के भीतर एक मंत्री को मोबाइल पर ऑनलाइन ताश का गेम रमी खेलते हुए पकड़ा गया. यह घटना तब सामने आई जब राज्य में साल के पहले तीन महीनों में 750 से अधिक किसानों ने आत्महत्या की. मंत्री, जो पहले कृषि मंत्रालय का जिम्मा संभाल रहे थे, को इस घटना के बाद पद से हटाने की बजाय खेल मंत्रालय दे दिया गया.