महाराष्ट्र में सीएम को लेकर सस्पेंस जारी है. प्रचंड जीत के बाद अब तक महायुति सीएम चेहरे का फैसला नहीं कर पाई है. बीजेपी, शिवसेना और एनसीपी में अब तक एक राय नहीं बन पाई है. देवेंद्र फडणवीस को दिल्ली बुलाया गया है. कप्तान तय नहीं हो पा रहा लेकिन टीम कांबिनेशन पर बात तेजी से आगे बढ रही है.