महाराष्ट्र के भंडारा जिले में एक दर्दनाक हादसे ने प्रशासन और लोक निर्माण विभाग (PWD) की कार्यप्रणाली पर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं, जहां 10 स्कूली छात्र घायल हो गए. रिपोर्ट के अनुसार, सडडक खराब है, जिसका खामियाजा बच्चों को भुगतना पड़ा. यह हादसा तब हुआ जब कारधा से मांडवी की ओर जा रही एक स्कूल वैन, सुरेवाड़ा इलाके में खराब सड़क पर बने गड्ढों से बचने की कोशिश में नियंत्रण खो बैठी और एक पुल से नीचे गिर गई.