मालेगांव धमाके पर बड़ा फैसला आया है. भगवा आतंकवाद थ्योरी फेक निकली. कोर्ट ने सभी सातों आरोपियों को रिहा कर दिया. साध्वी प्रज्ञा-लेफ्टिनेंट कर्नल पुरोहित समेत सभी सातों आरोपियों के खिलाफ सबूत नहीं मिले. ना ही साबित हो सकता कि बाइक साध्वी प्रज्ञा की था.