मुंबई-पुणे मुंबई पुणे एक्सप्रेस हाईवे पर गाड़ियों का भारी जमावड़ा है. कल से ही ट्रैफिक जाम है. बंपर से बंपर सट कर गाड़ियां चल रही हैं. कई किलोमीटर तक गाड़ियों की कतार हैं. ट्रैफिक पुलिस की माने तो 15 अगस्त और पारसी नववर्ष की लगातार छुट्टियों के कारण बड़ी संख्या में पर्यटक मुंबई से पश्चिम महाराष्ट्र जा रहे हैं.
There is a huge gathering of vehicles on the Mumbai-Pune Mumbai Pune Express Highway. There is traffic jam since yesterday. There are queues of vehicles for several kilometers.