scorecardresearch
 
Advertisement

फडणवीस ने अघाड़ी सरकार की बाबरी ढांचे से की तुलना, देखें क्या बोले पूर्व CM

फडणवीस ने अघाड़ी सरकार की बाबरी ढांचे से की तुलना, देखें क्या बोले पूर्व CM

मुंबई में मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे की रैली के एक दिन बाद नेता विपक्ष देवेंद्र फडणवीस ने महाविकास आघाड़ी सरकार की तुलना बाबरी ढांचे से करते हुए कहा कि जब तक वो बाबरी की तरह इस सरकार को नहीं ढहा देंगे चैन से नहीं बैठेंगे. फडणवीस बीजेपी की उत्तर भारतीय सेल की ओर से आयोजित हिंदी भाषी महासंकल्प सभा में बोल रहे थे. भाषण शुरू करने से पहले उन्होंने मंच से हनुमान चालीसा पढ़ी और ओवैसी के औरंजेब को कब्र पर जाने को लेकर ठाकरे सरकार पर हमला बोला. शिवसेना के बीजेपी पर मुंबई को महाराष्ट्र से अलग करने के आरोपों पर फडणवीस ने कहा कि बीजेपी मुंबई को बस भ्रष्टाचार से अलग करना चाहती है.

Leader of Opposition of Maharashtra Devendra Fadnavis compared the Mahavikas Aghadi government to the Babri structure. He read Hanuman Chalisa before starting his speech at an event and attacked the Thackeray government. Watch this report.

Advertisement
Advertisement