महाराष्ट्र सरकार के मंत्री नीतीश राणे ने इको-फ्रेंडली बकरीद मनाने और वर्चुअल कुर्बानी करने की अपील की, जिस पर विपक्ष ने सरकार को घेरा है. इस पर एक प्रतिक्रिया में कहा गया, 'त्यौहार आप मनाते हो, मनाइए...सांस तो लेने दीजिए यार,' और यह भी कि सरकारों का काम त्योहारों में दखल देना नहीं, बल्कि किसान आत्महत्या, जलभराव और 'चार पाक आतंकवादी आए वो कहां गए' जैसे मुद्दों का समाधान करना है.