ओमिक्रॉन के दो नए केस और सामने आमने के बाद देश में कुल आंकडा 41 तक जा पहुंचा है. अकेले महाराष्ट्र में बीस से ज्यादा लोग बीमार हैं. ऐसे में में मुंबई और महाराष्ट्र को सर्तक रहने की जरुरत है लेकिन मायानगरी तो लाइल कंसर्ट में झूम रही है और प्रशासन सोया पड़ा है. करीना कपूर और अमृता अरोड़ा की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है और ये सभी एक पार्टी के बाद संक्रमित हुई. अब वो सारे स्टार जांच के राडार पर हैं जो इस पार्टी में शामिल थे. करीना का घर सील करके हर उस शख्स की जांच होगी जो पार्टी में झूम रहा था. देखें
On Monday, Maharashtra reported two more Omicron cases which took the state's tally to 20. The two new Omicron cases were reported from Pune and Latur. A day after a live concert of singer and rapper AP Dhillon in Mumbai, police have registered FIR against the organisers.