अंबरनाथ में कांग्रेस के साथ गठबंधन को लेकर भाजपा के प्रवक्ता प्रेम शुक्ला ने कहा कि शिवसेना हमारी प्रमुख साथी है और एनसीपी के अजित पवार भी हमारे साथ हैं. उन्होंने माना कि स्थानीय स्तर पर कुछ निर्णय लिए गए हैं जिन्हें स्थानीय नेताओं ने ही तय किया होगा. यह पूरी बात स्थानीय स्तर की है और इसमें बड़े स्तर का गठबंधन बनने या टूटने की कोई बात नहीं है. इस बयान से यह स्पष्ट होता है कि भाजपा स्थानीय स्तर पर गठबंधन को लेकर स्थिति को समझ रही है और अपने सहयोगी दलों के साथ सामंजस्य बनाए रखने पर बल दे रही है.