महाराष्ट्र के ड्रामे में सस्पेंस फुल हैं, सस्पेंस सिर्फ एनसीपी के बॉस पर नहीं है बल्कि महाराष्ट्र सरकार में मंत्रीमंडल के बंटवारे को लेकर अंदरुनी कलह का है. अभी तीन पार्टियों की तिगड़ी बने चंद घंटे हुए हैं लेकिन खटपट की खबरें आने लगी हैं. सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक अजीत पवार गुट ने मंत्रीमंडल में मलाईदार मंत्रालय की मांग कर दी हैं. कुछ मंत्रालय तो ऐसे है जो शिंदे गुट के पास है तो क्या महाराष्ट्र में ये कहावत सही बैठेगी सिर मुंडवाते ही ओले पड़े.