मुंबई के पवई में डॉक्टर रोहित आर्या द्वारा 17 बच्चों को बंधक बनाने और फिर पुलिस कार्रवाई में उसकी मौत ने कई सवाल खड़े कर दिए हैं. रोहित की पत्नी अंजलि आर्या ने पिछले साल एक भूख हड़ताल के दौरान कहा था, 'अगर मेरे पति मर भी गए तो मैं किसी को नहीं छोड़ूंगी.' यह पूरा मामला रोहित के एक पुराने विवाद से जुड़ा है, जिसमें उसने सरकार पर एक प्रोजेक्ट के करोड़ों रुपये न चुकाने का आरोप लगाया था.