scorecardresearch
 
Advertisement

मुंबई के KEM अस्पताल के 100 साल पूरे, डीन ने बताई भविष्य की योजनाएं

मुंबई के KEM अस्पताल के 100 साल पूरे, डीन ने बताई भविष्य की योजनाएं

मुंबई का केईएम अस्पताल अपनी स्थापना के 100 साल पूरे कर चुका है. इस मौके पर अस्पताल की डीन डॉ. संगिता रावत ने इसके गौरवशाली इतिहास के साथ अस्पताल के भविष्य के 'आयुष्मान शताब्दी टावर' प्रोजेक्ट के बारे में जानकारी दी. उन्होंने बताया कि कैसे अब केईएम अस्पताल रोबोटिक सर्जरी, स्पोर्ट्स मेडिसिन और नए आईसीयू सेंटर लाकर मरीजों को बेहतर इलाज प्रदान कर रहा है.

Advertisement
Advertisement