महाराष्ट्र के अहमदनगर से एक शर्मनाक घटना सामने आई है. यहां के वामबेरी गांव में 18 साल के युवक को दूसरी जाति की लड़की से प्यार करना बहुत भारी पड़ गया. दोनों के संबंध से नाराज गांव के लोगों ने युवक को नंगा कर उसे गधे पर बिठा दिया. यही नहीं, उसे चप्पलों की माला पहनाई गई और इसी हालत में पूरे गांव में घुमाया गया.
दरअसल बामबेरी गांव का शिवम भारदिया नाम का लड़का गांव की ही एक लड़की से प्यार करता था. लड़की दूसरी जाति की थी. गांव वालों को दोनों के रिश्ते से ऐतराज था. शुक्रवार को गांव के कुछ लोग लड़के के घर के सामने इकट्ठा हो गए. इस दौरान उन्होंने शिवम के घरवालों के साथ बदसलूकी करनी शुरू कर दी. इसी दौरान किसी ने घर के भीतर से लड़के को बाहर निकाल लिया और उसके साथ हाथापाई करनी शुरू कर दी.
इस संबंध में राहुरी पुलिस स्टेशन के इंचार्ज संजय पाटिल ने कहा कि घटना की शिकायत दर्ज कर ली गई है. इस मामले में 17 लोगों को हिरासत में ले लिया गया है. घटना के बाद गांव में तनाव को देखते हुए पुलिस बल तैनात कर दिया गया है. जबकि लड़का और उसका परिवार गहरे सदमे में बताए जा रहे हैं.