महाराष्ट्र के लातूर जिले से एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है. एक दीवार निर्माण को लेकर हुए विवाद ने हिंसक रूप ले लिया और एक महिला ने दूसरी महिला को अपनी कार से कुचलने की कोशिश की. घटना का वीडियो अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है.
यह घटना 22 जून को लातूर जिले के अर्वी गांव में राम मंदिर परिसर के पास हुई. जानकारी के अनुसार, शहजादी मुजीब शेख नामक महिला मंदिर के कंपाउंड में बन रही दीवार का विरोध कर रही थी. इसी दौरान राधिका पाटिल भी मंदिर में दर्शन के लिए पहुंची थीं. विरोध बढ़ने पर पुलिस मौके पर पहुंची और भीड़ को वहां से हटने के लिए कहा.
राधिका पाटिल के अनुसार, जब वह अपनी टू-व्हीलर गाड़ी की ओर जा रही थीं, तभी शहजादी शेख ने अपनी ऑल्टो कार से उन पर जानबूझकर हमला करने की कोशिश की. उन्होंने आरोप लगाया कि शहजादी ने उन्हें कुचलने के इरादे से तेज रफ्तार से कार चलाई, लेकिन स्थानीय लोगों की तत्परता से वह बाल-बाल बच गईं.
घटना के तुरंत बाद राधिका पाटिल ने लातूर शहर के एमआईडीसी पुलिस स्टेशन में आरोपी महिला के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता (BNS) की धारा 307 (हत्या की कोशिश) के तहत एफआईआर दर्ज करवाई. हालांकि, आरोपी शहजादी शेख अभी तक फरार है. राधिका पाटिल ने पुलिस प्रशासन से गुहार लगाई है कि आरोपी महिला को जल्द से जल्द गिरफ्तार किया जाए, क्योंकि उनकी जान को खतरा बना हुआ है.