भारत-पाकिस्तान में जारी टेंशन के बीच पाकिस्तान के समर्थन में सोशल मीडिया पर पोस्ट करने के आरोप में पुणे पुलिस ने शुक्रवार को एक 19 साल की इंजीनियरिंग की छात्रा खातिजा शेख को गिरफ्तार किया है. यह कार्रवाई एक हिंदू संगठन की शिकायत के बाद की गई, जिसने आरोप लगाया कि छात्रा ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर "पाकिस्तान जिंदाबाद" जैसा पोस्ट किया था.
रिपोर्ट के मुताबिक पुलिस ने बताया कि आरोपी छात्रा एक निजी इंजीनियरिंग कॉलेज में पढ़ाई कर रही है और उसने हाल ही में अपने इंस्टाग्राम स्टोरी पर पाकिस्तान के पक्ष में आपत्तिजनक नारे पोस्ट किए थे.
शिकायत मिलने के बाद खड़की इलाके के कोंढवा पुलिस स्टेशन में छात्रा के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता (BNS) की धारा 152 (भारत की संप्रभुता, एकता और अखंडता को खतरे में डालने वाले कृत्य), 196 (समूहों के बीच दुश्मनी को बढ़ावा देना), 299 (धार्मिक भावनाएं आहत करना) और 352 (जानबूझकर अपमान जो शांति भंग करने के इरादे से किया गया हो) के तहत मामला दर्ज किया गया है.
पुणे के पुलिस उपायुक्त राजकुमार शिंदे ने बताया कि छात्रा को गिरफ्तार कर लिया गया है और मामले की आगे जांच जारी है. उन्होंने कहा, 'सोशल मीडिया पर ऐसे देशविरोधी पोस्ट किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं किए जाएंगे, जो भी इस तरह की हरकत करेगा, उसके खिलाफ कड़ी कानूनी कार्रवाई की जाएगी.'
वहीं, इस घटना के बाद इलाके में हल्का तनाव देखा गया. कुछ स्थानीय संगठनों ने पुलिस स्टेशन के बाहर प्रदर्शन कर छात्रा पर कड़ी कार्रवाई की मांग की. पुलिस प्रशासन ने लोगों से शांति बनाए रखने की अपील की है.