मुंबई लोकल ट्रेन में दिव्यांग महिला के साथ हुई मारपीट की एक शर्मनाक घटना सामने आई है. घटना सोमवार शाम सीएसटी से अंबरनाथ जा रही लोकल ट्रेन में कंजूरमार्ग स्टेशन के पास घटी, जब एक पुरुष यात्री ने दिव्यांग महिला को बेरहमी से पीट दिया. यह घटना दिव्यांगों के लिए आरक्षित डिब्बे में हुई और इसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है, जिससे लोगों में भारी गुस्सा है.
जानकारी के मुताबिक, सीएसटी से टिटवाला की यात्रा कर रही दिव्यांग महिला के साथ सीट को लेकर बहस हुई, जो मारपीट में बदल गई. आरोपी की पहचान मोहम्मद अली हसन अली बेग के रूप में हुई है. वायरल वीडियो में दिखा कि महिला और आरोपी के बीच कहासुनी के बाद आरोपी ने उसे पीटना शुरू कर दिया. अन्य यात्रियों ने उसे रोकने की कोशिश की, लेकिन वह नहीं रुका.
यह भी पढ़ें: मुंबई के डंपिंग ग्राउंड से साफ किया जाएगा 185 लाख टन कचरा, BMC ने शुरू किया 2300 करोड़ का प्रोजेक्ट
पीड़िता की शिकायत पर कल्याण रेलवे पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज किया और उसे गिरफ्तार कर कुर्ला रेलवे पुलिस को सौंप दिया है, जो मामले की आगे की जांच कर रही है. यह घटना ना केवल दिव्यांगों के लिए आरक्षित डिब्बे की सुरक्षा पर सवाल उठाती है, बल्कि लोकल ट्रेनों में महिलाओं के खिलाफ हो रहे अपराधों को भी उजागर करती है. यात्रियों ने रेलवे से डिब्बों में सुरक्षा व्यवस्था बढ़ाने की मांग की है.