scorecardresearch
 

महाराष्ट्र: ठाणे में गड्ढे के कारण हुआ सड़क हादसा, 61 साल की महिला की मौत

महाराष्ट्र के ठाणे जिले में सड़क पर गड्ढा होने की वजह से एक महिला की जान चली गई. दरअसल महिला अपने बेटे के साथ बाजार जा रही थी और इसी दौरन स्कूटी अचानक गड्ढे़ में फंस गई. इससे महिला को जोरदार झटका लगा और वो सड़क पर गिर गई. सिर में चोट लगने की वजह से उसकी मौत हो गई.

Advertisement
X
AI जेनरेटेड (सांकेतिक तस्वीर).
AI जेनरेटेड (सांकेतिक तस्वीर).

महाराष्ट्र के ठाणे जिले के डोंबिवली में एक सड़क हादसे में 61 साल की महिला की मौत हो गई. यह हादसा शुक्रवार की रात को हुआ जब महिला अपने बेटे के साथ स्कूटी पर बैठकर बाजार जा रही थी.

न्यूज एजेंसी की रिपोर्ट के मुताबिक पुलिस ने बताया कि, मृतक महिला भारती विजयकुमार भोई, लोधा पल्लवा की निवासी थीं. रात करीब 9:40 बजे उनकी स्कूटी सड़क पर बने गड्ढे में अचानक फंस गयी. इस झटके से महिला अपना संतुलन खो बैठीं और स्कूटी से नीचे गिर गईं.

गिरने के दौरान उनके सिर में गंभीर चोटें आईं जिसके बाद उन्हें तुरंत अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया. डोंबिवली के मानपाड़ा पुलिस स्टेशन के एक अधिकारी ने बताया कि महिला का शव पोस्टमार्टम के लिए सरकारी अस्पताल भेज दिया गया है. 

इस मामले में पुलिस ने आकस्मिक मृत्यु का मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. स्थानीय लोगों ने प्रशासन से सड़क मरम्मत कार्य में तेजी लाने की अपील की है ताकि भविष्य में ऐसे हादसों से बचा जा सके.

Advertisement

 

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement