scorecardresearch
 

15वीं मंजिल से कूदकर युवती ने दी जान, सहेली को भेजे 42 मिनट के ऑडियो से खुली पोल, प्रेमी गिरफ्तार

पुणे में एक युवती ने प्रेम प्रसंग के चलते डिप्रेशन से तंग आकर 15 वीं मंजिल से कूदकर आत्महत्या कर ली. युवती ने सुसाइड से पहले अपनी एक सहेली को 42 मिनट का वायस नोट भेजा था . इसके आधार पर पुलिस ने लड़की के प्रेमी को गिरफ्तार किया है.

Advertisement
X
15वीं मंजिल से कूदकर युवती ने दी जान, सहेली को भेजे ऑडियो से खुली पोल, प्रेमी गिरफ्तार
15वीं मंजिल से कूदकर युवती ने दी जान, सहेली को भेजे ऑडियो से खुली पोल, प्रेमी गिरफ्तार

महाराष्ट्र के पुणे से एक सनसनीखेज घटना सामने आई है. हाल ही में एक घटना घटी जिसमें एक युवती ने प्रेम प्रसंग के चलते डिप्रेशन से तंग आकर 15 वीं मंजिल से कूदकर आत्महत्या कर ली. कंप्यूटर इंजीनियरिंग की सेकंड ईयर की छात्रा की आत्महत्या के  इस मामले में प्रेमी प्रणव डोंगरे को गिरफ्तार कर लिया गया है. 

युवती का नाम सहिता रेड्डी था. सहिता और प्रणव दोनों एक जाने माने कॉलेज में साथ पढ़ रहे थे. प्रणव हमेशा सहिता के घर आता जाता था, लेकिन सहिता के मां बाप को लव अफेयर का पता नहीं था.

5 जनवरी को शाम करीब 5 बजे सहिता ने अपने घर की बिल्डिंग की 15वीं मंजिल पर जाकर नीचे कूदकर आत्महत्या कर ली. आत्महत्या से पहले सहिता ने 42 मिनट का एक व्हाइस नोट बनाकर उसे अपनी दोस्त को भेजा.हालांकि, सहिता ने सुसाइड से पहले फोन में ऐसी सेटिंग की थी कि उसकी दोस्त को ये मैसेज दो घंटे बाद पहुंचे. 

घटना की सूचना मिलने पर वाकड पुलिस मौके पर पहुंची. हालांकि, सहिता की सहेली ने डर के मारे पुलिस को उसके वायस नोट की बात नहीं बताई थी. अगले दिन उसी दोस्त ने पुलिस को विस्तृत जानकारी दी. वाकड पुलिस ने तुरंत तकनीकी जांच की और अंततः 13 फरवरी को सहिता के पिता की शिकायत के आधार पर प्रणव डोंगरे को गिरफ्तार कर लिया गया. प्रणव अक्सर सहिता को उसके प्रेम प्रसंग के कारण मानसिक रूप से परेशान करता था. शारीरिक यातना देता था. सहिता से रिश्ता तोड़ने की धमकी देता था. लेकिन सहिता ने व्हाइस नोट में बताया था कि वह उससे और भी ज्यादा प्यार करता था.

Advertisement

 

---- समाप्त ----
Live TV

TOPICS:
Advertisement
Advertisement