कला की कोई सीमा नहीं होती. एक कलाकार के लिए उसकी कला और क्रिएटिविटी ही उसका सबसे बड़ा हथियार होता है अपनी बात लोगों तक पहुंचाने के लिए. इन सब के बीच महाराष्ट्र के एक पेंटर की एक कलाकृति देखकर आप दंग रह जाएंगे और शायद आपके पास शब्द भी कम पड़ जाएं.
महाराष्ट्र के पालघर जिले के रहने वाले मनोज पाटिल ने एक ऐसी ही रंगोली बनाई है. इस रंगोली में मनोज ने एक लड़की की कलाकृति बनाई है जिसे देखने के बाद ये बताना मुश्किल है कि ये वाकई रंगोली है या किसी प्रोफेशनल कैमरे से खींची गई एक तस्वीर.
इस तस्वीर को आदिति पटवर्धन ने ट्विटर पर शेयर किया है. आदिति के मुताबिक रंगोली में बनी इस लड़की का नाम आयुषी है जिसे मनोज ने वासावी में मां चंडिका यात्रा के दौरान बनाया है.
This is a #rangoli made by a rangoli artist in a village in #Maharashtra. #Unbelievable! 👍 pic.twitter.com/qIL4H3U44K
— Aditi Patwardhan (@AditiIndiaFirst) April 17, 2015