scorecardresearch
 

महिला की आत्महत्या के सालभर बाद डायरी से खुला राज ,'धोखेबाज प्रेमी' ने दी थी धमकी

ठाणे के भिवंडी शहर में एक महिला को आत्महत्या के लिए उकसाने के आरोप में एक व्यक्ति के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है. हालांकि घटना मार्च 2024 में हुई थी, लेकिन महिला की बहन द्वारा हाल ही में दर्ज कराई गई शिकायत के आधार पर मामला दर्ज किया गया.

Advertisement
X
महिला की आत्महत्या के लिए उकासने पर प्रेमी पर मामला दर्ज
महिला की आत्महत्या के लिए उकासने पर प्रेमी पर मामला दर्ज

महाराष्ट्र में ठाणे जिले के भिवंडी शहर में एक महिला को आत्महत्या के लिए उकसाने के आरोप में एक व्यक्ति के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है. हालांकि घटना मार्च 2024 में हुई थी, लेकिन महिला की बहन द्वारा हाल ही में दर्ज कराई गई शिकायत के आधार पर मामला दर्ज किया गया. इसमें आरोपी के नाम के कुछ नोट मिले थे. एक पुलिस अधिकारी ने शुक्रवार को ये जानकारी दी है. 

Advertisement

घर में लटकी हुई पाई गई थी महिला

उन्होंने कहा कि पीड़िता रीता साहनी 22 मार्च, 2024 को कल्हेर इलाके में अपने घर में लटकी हुई पाई गई थी. सहानी की बहन ने अपनी शिकायत में आरोप लगाया है कि उसे एक अलमारी के नीचे छिपी एक स्कूल नोटबुक और एक पर्सनल डायरी मिली है. इसमें पीड़िता ने लिखा था कि वह उत्तर प्रदेश के रहने वाले नवनीत राजपूत के साथ रिलेशनशिप में थी और बाद में वह किसी और से शादी कर रहा था.

प्रेमी पर गुमराह करने और धमकाने का आरोप

उन्होंने कहा कि पीड़िता ने अपने नोट में उस व्यक्ति पर उसे गुमराह करने और धमकाने का भी आरोप लगाया है. अधिकारी ने बताया कि उसके बयान और उपलब्ध कराए गए साक्ष्यों के आधार पर भारतीय न्याय संहिता की धारा 108 (आत्महत्या के लिए उकसाना) के तहत मामला दर्ज किया गया है.

---- समाप्त ----
Live TV

TOPICS:
Advertisement
Advertisement