scorecardresearch
 

भाजयुमो ने सीएम उद्धव को भेजे 2 हजार पोस्ट कार्ड, ताकि अमृत महोत्सव की जानकारी हो सके

15 अगस्त को स्वतंत्रता दिवस के मौके पर मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने अपने भाषण में केंद्र की ओर से मनाए जा रहे अमृत महोत्सव को हीरक महोत्सव कहा था. उद्धव के इसी बयान को लेकर केंद्रीय मंत्री नारायण राणे ने उनपर टिप्पणी की थी. नारायण राणे के बयान को लेकर उनपर महाराष्ट्र में कई जगहों पर मामले दर्ज हुए थे, इसके बाद उन्हें जेल भी जाना पड़ा था. हालांकि, उन्हें जमानत मिल गई है.

Advertisement
X
भाजयुमो कार्यकर्ताओं ने उद्धव ठाकरे को भेजे पोस्टकार्ड
भाजयुमो कार्यकर्ताओं ने उद्धव ठाकरे को भेजे पोस्टकार्ड
स्टोरी हाइलाइट्स
  • उद्धव ठाकरे ने अपने भाषण में अमृत महोत्सव को हीरक कहा था
  • उद्धव ठाकरे के बयान पर केंद्रीय मंत्री राणे ने की थी विवादित टिप्पणी

महाराष्ट्र के उल्हासनगर में भाजपा युवा मोर्चा के कार्यकर्ताओं ने मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे को करीब 2000 पोस्ट कार्ड भेजे हैं. भाजयुमो का कहना है कि ये पोस्टकार्ड इसलिए भेजे गए हैं, ताकि सीएम उद्धव को आजादी के 75वे स्वतंत्रता दिवस के मौके पर देश में चल रहे अमृत महोत्सव की जानकारी मिल सके. 

दरअसल, 15 अगस्त को स्वतंत्रता दिवस के मौके पर मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने अपने भाषण में केंद्र की ओर से मनाए जा रहे अमृत महोत्सव को हीरक महोत्सव कहा था. उद्धव के इसी बयान को लेकर केंद्रीय मंत्री नारायण राणे ने उनपर टिप्पणी की थी.

नारायण राणे के बयान को लेकर उनपर महाराष्ट्र में कई जगहों पर मामले दर्ज हुए थे. इस बयान को लेकर भाजपा और शिवसेना के कार्यकर्ता आमने सामने आ गए थे. इसके बाद महाराष्ट्र पुलिस ने राणे को गिरफ्तार किया था. हालांकि, उन्हें जमानत मिल गई है. 

इतने पोस्टकार्ड भेजेंगे, बंगला भर जाएगा 
भाजपा युवा मोर्चा के कार्यकर्ताओं ने कहा, मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे को अमृत महोत्सव की जानकारी हो सके, इसके लिए उन्हें ये पोस्टकार्ड भेजे जा रहे हैं. ताकि वे आगे कभी इस महोत्सव को हीरक महोत्सव ना कहें. उलहासनगर भाजपा युवामोर्चा अध्यक्ष सुमित मेहरोलिया ने बताया कि उन्होंने कार्यकर्ताओं के साथ मिलकर 2 हजार पोस्ट कार्ड भेजे हैं. 

Advertisement

सुमित मेहरोलिया ने कहा, कार्यकर्ता इतने पोस्टकार्ड भेजेंगे कि उद्धव ठाकरे का वर्षा बंगला भर जाएगा. मेहरोलिया ने कहा, शिवसेना के लोगों ने उल्हासनगर में एक भाजपा नगरसेवक पर भी हमला किया था. इस मामले में पुलिस ने कुछ लोगों को गिरफ्तार भी किया है. 

 

Advertisement
Advertisement