scorecardresearch
 

क्या BMC चुनाव अकेले लड़ने जा रही है उद्धव की शिवसेना? पार्टी प्रवक्ता ने साफ किया रुख

अटकलें लगाई जा रही थीं कि महाराष्ट्र में नगर निगम चुनाव में उद्धव ठाकरे की पार्टी अकेले चुनाव लड़ सकती है. इन अटकलों को खारिज करते हुए शिवसेना-UBT के प्रवक्ता हर्षल प्रधान ने कहा कि अभी तक पार्टी ने ऐसा कोई निर्णय नहीं लिया है. हर्षल प्रधान ने कहा कि शिवसेना में पार्टी के शीर्ष नेता अपने कार्यकर्ताओं से बात करते हैं तब कोई फैसला लेते हैं. 

Advertisement
X
शिवसेना यूबीटी चीफ उद्धव ठाकरे. (Photo: X/@ShivSenaUBT)
शिवसेना यूबीटी चीफ उद्धव ठाकरे. (Photo: X/@ShivSenaUBT)

महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव में MVA की हार के बाद ऐसी अटकलें लगाई जा रही थीं कि महाराष्ट्र में नगर निगम चुनाव में उद्धव ठाकरे की पार्टी अकेले चुनाव लड़ सकती है. इन अटकलों को खारिज करते हुए शिवसेना-UBT के प्रवक्ता हर्षल प्रधान ने कहा कि अभी तक पार्टी ने ऐसा कोई निर्णय नहीं लिया है. हर्षल प्रधान ने कहा कि शिवसेना में पार्टी के शीर्ष नेता अपने कार्यकर्ताओं से बात करते हैं तब कोई फैसला लेते हैं. 

'शिवसेना को मुंबई नगर निगम का चुनाव लड़ना चाहिए' 

दरअसल कुछ दिनों पहले ही यूबीटी नेता संजय राउत ने कहा था, पार्टी कार्यकर्ताओं की मांग है कि शिवसेना को मुंबई नगर निगम (BMC) का चुनाव अपने दम पर लड़ना चाहिए. उन्होंने कहा कि कार्यकर्ताओं के साथ बैठक के बाद उद्धव ठाकरे फैसला लेंगे. इसका मतलब यह नहीं कि महाविकास अघाड़ी टूट गई है. इससे पहले जब हम बीजेपी के साथ थे तब भी हम अलग-अलग चुनाव लड़ चुके हैं.

संजय राउत के इसी बयान के बाद ऐसी चर्चा थी कि महाराष्ट्र नगर निगम चुनाव में शिवसेना अकेले उतर सकती है.  

पार्टी कर रही आकलन

आपको बता दें कि शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे ने गुरुवार को मुंबई में अपनी पार्टी की स्थिति का आंकलन करने के लिए तीन दिवसीय अभ्यास शुरू किया है. 2022 में शिवसेना में विभाजन के बाद, हाल ही में संपन्न विधानसभा चुनावों को उद्धव की पार्टी के लिए एक लिटमस टेस्ट के रूप में देखा गया, जो विपक्षी गुट महा विकास अघाड़ी (एमवीए) का एक घटक है.

Advertisement

हालांकि, एमवीए ने राज्य की 288 विधानसभा सीटों में से केवल 46 पर जीत हासिल की, जिसमें सेना (यूबीटी) की 20 सीटें शामिल थीं. मुंबई की 36 विधानसभा सीटों में से, सेना (यूबीटी) ने 21 निर्वाचन क्षेत्रों में चुनाव लड़ा और 10 पर जीत हासिल की. सेना (यूबीटी) नेता अनिल परब ने कहा, 'उद्धव जी मुंबई के सभी 227 नगरपालिका वार्डों में सेना (यूबीटी) की चुनावी तैयारियों का जायजा ले रहे हैं. विचार-विमर्श तीन दिनों तक चलेगा.'

कब होंगे BMC चुनाव?

आपको बता दें कि अगर सुप्रीम कोर्ट जनवरी में 'ओबीसी कोटा' पर अपना फैसला सुनाता है, तो बृहन्मुंबई नगर निगम (बीएमसी) सहित स्थानीय निकाय चुनाव मार्च-अप्रैल 2025 में हो सकते हैं. राज्य चुनावों में झटके के बाद, सेना (यूबीटी) बीएमसी को बरकरार रखने की इच्छुक है. BMC एशिया के सबसे अमीर नागरिक निकायों में से एक है. निगम का पिछला बजट लगभग 60,000 करोड़ रुपये था, जो देश के कुछ राज्यों से अधिक था. 

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement