महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे (Uddhav Thackeray) ने विपक्षी बीजेपी पर निशाना साधते हुए रविवार को कहा कि उन्हें अब आलोचना सुनने की आदत हो गई है और अगर कोई उनकी तारीफ करता है तो वे डर जाते हैं.
उद्धव ठाकरे ने मुंबई के वर्ली में एक कार्यक्रम में कहा, "थपड़ से डर नहीं लगता." इस कार्यक्रम में एनसीपी चीफ शरद पवार समेत महाराष्ट्र सरकार के कई मंत्री भी मौजूद थे.
उद्धव ठाकरे ने कहा, "कुछ लोग हमें थप्पड़ मारना चाहते हैं. हम उन्हें ऐसा थप्पड़ मारेंगे कि वे फिर से उठ न सकें." माना जा रहा है कि उद्धव ठाकरे का यह बयान बीजेपी के एमएलसी प्रसाद लाड के उस हालिया बयान का पलटवार था, जिसमें लाड ने शिवसेना भवन को तोड़ने की बात कही थी.
शनिवार को माहिम में बीजेपी कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए प्रसाद लाड ने कहा था, ''हम जब भी यहां आते हैं तो भारी पुलिस बल तैनात कर दिया जाता है. वे काफी डरे होते हैं. उन्हें लगता है कि अगर हम माहिम आ रहे हैं तो हम शिवसेना भवन को तोड़ देंगे. डरो मत, समय आया तो हम वह भी कर देंगे.''
हालांकि, प्रसाद लाड ने बाद में अपना बयान वापस ले लिया और दावा किया कि उन्हें मीडिया में गलत तरीके से पेश किया गया था. उन्होंने कहा, ''मेरे मन में दिवंगत बालासाहेब ठाकरे के लिए बहुत सम्मान है. सेना भवन बालासाहेब ठाकरे से जुड़ा एक पवित्र निवास स्थान है. मेरा मतलब इस जगह को बदनाम करना नहीं था.'' इस बारे में लाड ने ट्विटर पर एक वीडियो भी पोस्ट किया.