scorecardresearch
 

मुंबई में रूसी YouTubers को इमारत पर स्टंट करना पड़ा भारी

Mumbai News: मायानगरी मुंबई के हाईप्रोफाइल इलाकों में से एक तारदेव में 60 मंजिला रेसीडेंशियल ट्विन टावर है. इसी में सुरक्षाकर्मियों ने स्टंट करते रशियन यूट्यूबर्स को पकड़ लिया और पुलिस के हवाले कर दिया. फिलहाल पुलिस दोनों विदेशियों से पूछताछ कर रही है.

Advertisement
X
पुलिस हिरासत में रूसी YouTubers.
पुलिस हिरासत में रूसी YouTubers.

Maharashtra: मुंबई की ऊंची इमारतों पर करतब दिखाना दो रशियन यूट्यूब को भारी पड़ गया. यह दोनों रशियन यूट्यूबर और मुंबई के एक इमारत पर स्टंट कर रहे थे जिसका वीडियो सोशल मीडिया में आने के बाद पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है. 

मुंबई पुलिस ने दो रशियन यूट्यूबर्स के ख़िलाफ़ मामला दर्ज किया है. क़रीबन ढाई घंटे की मशक्कत के बाद दो रूसी YouTubers को पकड़ा गया, जो एक स्टंट वीडियो रिकॉर्ड करने के लिए सोमवार शाम तारदेव इलाके स्थित इंपीरियल ट्विन टॉवर में घुस गए थे.

बता दें कि मायानगरी के हाईप्रोफाइल इलाकों में से एक तारदेव में 60 मंजिला रेसीडेंशियल ट्विन टावर है जिसमें शहर के कई बड़े लोगों का परिवार रहता है. जहां स्टंट करते विदेशी नागरिकों को देख इमारत के सुरक्षारक्षकों ने उन्हें पकड़ लिया और इस बात की जानकारी ताड़देव पुलिस को दी.

पूछताछ के दौरान दोनों ने पुलिस को बताया कि वे सीढ़ियों से एक टॉवर की 58वीं मंजिल तक गए थे और स्टंट करते हुए ऊपर से नीचे आने वाले थे और अपने इस स्टंट का उन्हें वीडियो रिकॉर्ड करना था.

Advertisement

दोनों की रशियन के नाम मक्सिम शचरबाकोव (25 साल) और रोमन प्रोशिन (33 साल) है. पुलिस ने इस बात की जानकारी रशियन काउन्सलेट को भी दी है. पुलिस ने दोनों के खिलाफ IPC की धारा 452 और 34 के तहत मामला दर्ज किया है. पुलिस ने दोनों रशियन यूट्यूबर हिरासत में लिया है और उनसे पूछताछ की जा रही है.  

 

Advertisement
Advertisement