पिछले सप्ताह फिल्म सिटी में हुई गोलीबारी में कथित तौर पर शामिल तीन लोगों को गिरफ्तार कर लिया गया. इस घटना में एक सुरक्षा एजेंसी का मालिक गंभीर रूप से जख्मी हो गया था. पुलिस ने आज इसकी जानकारी दी.
वरिष्ठ पुलिस निरीक्षक विलास चव्हाण ने बताया कि हमने सोमवार को तीन लोगों को गिरफ्तार किया है और मंगलवार को उन्हें अदालत में पेश किया जाएगा. हम अदालत से उन्हें रिमांड पर देने का अनुरोध करेंगे, जिससे हम फरार आरोपियों को पकड़ सकते हैं. उन्होंने बताया कि घटना के षडयंत्रकारी आरोपियों के नाम सुमित तालेकर (22 साल), जुगल दुदिया (26 साल) और योगेश कोकने (31साल) हैं.
उन्होंने बताया कि तीन अन्य शूटर सुरेश गायकवाड़, संदीप खरनार और रमेश कांबले फरार है. मुंबई पुलिस द्वारा जारी एक बयान के अनुसार आरोपियों ने पिछले महीने राजू शिंदे के पास नौकरी के लिए जाने पर उसके साथ हुई हाथापाई का बदला लेने के लिये इस हमले को अंजाम दिया था.
उन्होंने बताया कि एक महीने पहले, कोकने और उनके तीन दोस्तों-सुरेश गायकवाड़, राकेश कांबले और संदीप खरनार ने फिल्म सिटी में एक कांट्रैक्ट हासिल करने के लिए शिंदे से संपर्क किया था, लेकिन उनलोगों की शिंदे के साथ बहस हो गई और शिंदे ने उनकी पिटाई कर वहां से निकाल दिया था. बयान में कहा गया है कि उसके बाद उन्होंने शिंदे को मारने का फैसला किया.
इनपुट: भाषा