प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने लोकसभा क्षेत्र वाराणसी को वर्ल्ड क्लास सिटी बनाने का प्लान तैयार कर लिया है. सरकार ने जो ब्लू प्रिंट तैयार किया है उसके मुताबिक वाराणसी में विश्व स्तर का पब्लिक ट्रांसपोर्ट, फिल्म सिटी और बॉटेनिकल गार्डन बनाया जाएगा.
काशी के लिए तैयार किए गए ब्लू प्रिंट में गुणवत्तापूर्ण स्कूल, ई-लर्निंग सुविधा, कचरा प्रबंधन का प्लान है. शहर और शहर से सटे इलाकों में ऐसे स्कूल बनाएं जाएंगे जिनमें प्राइवेट स्कूलों की तरह ई-लर्निंग सुविधा होगी.
सूत्रों के मुताबिक शहर में शास्त्रीय संगीत के लिए विकास केंद्र बनाया जाएगा. प्लान में काशी की संस्कृति और उसके ढांचागत विकास का ध्यान रखा गया है. प्लान के मुताबिक बुनकरों के लिए एक कौशल विकास केंद्र सहित कचरे और पानी के ट्रीटमेंट के लिए भी प्लांट बनाए जाएंगे जो 24 घंटे काम करेंगे.
ब्लूप्रिंट के मुताबिक वाराणसी में वर्ल्ड क्लास ट्रांसपोर्ट सिस्टम बनाया जाएगा. उम्मीद है कि शहर में बस रैपिड ट्रांजिट सिस्टम तैयार किया जाएगा. अगर ऐसा हुआ तो महज 30 मिनट के भीतर शहर के एक छोर से दूसरे छोर तक पहुंचा जा सकता है.
इस प्रोजेक्ट में काशी में गंगा के किनारे 7 किलोमीटर तक फैले 100 घाटों के सौंदर्यीकरण को भी शामिल किया गया है. शहर की पुरानी इमारतों और विरासत स्थलों के पुनिर्निर्माण का भी काम किया जाएगा. काशी के लिए प्रस्तावित फिल्म सिटी के जरिये इस प्राचीन शहर की समृद्ध विरासत को दुनिया के सामने रखा जाएगा.
ब्लूप्रिंट में शहर के लिए एक कन्वेंशन सेंटर, परफॉर्मिंग आट्र्स सेंटर और शास्त्रीय संगीत के लिए सेंटर ऑफ एक्सीलेंस और जुलाहों के लिए स्किल डेवलपमेंट की बात की गई है. अगले कुछ दिनों में मोदी खुद इस ब्लूप्रिंट को अंतिम रूप देंगे.