महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे के बेटे तेजस ठाकरे ने बाम मछली की नई प्रजाति की खोज की है. तेजस द्वारा इंस्टाग्राम पर इसका ऐलान किया गया है. तेजस के मुताबिक, इसका संबंध रक्थमिच्थिस जीन से है, जो कि मीठे पानी की ईल है.
बाम मछली की नई प्रजाति एक `hypogean freshwater eel' है, जिसकी खोज का श्रेय तेजस ठाकरे, प्रवीणराज, अनिल मोहापात्रा और अनम पवन कुमार को दिया गया है.
तेजस ठाकरे ने इंस्टाग्राम पर ऐलान किया कि उन्हें लगता है कि ये उनकी अभी तक की सबसे बेहतरीन खोज है, ब्लाइंड हाइपोजीन फ्रेश वाटर ईल वो भी मुंबई में. इसका नाम रक्थमिच्थिस मुंबा रखा गया है, जो हमारे शहर मुंबई से प्रेरित है.
तेजस ठाकरे ने अपने पोस्ट में लिखा कि कुछ साल पहले हमने इस नई प्रजाति को कलेक्ट किया था, इसपर हमने कोरोना काल में काम किया और अब हम इसे दुनिया के सामने ला रहे हैं.
बता दें कि ये पहली ब्लाइंड मीठे पानी वाली बाम मछली की प्रजाति है, जो पश्चिमी क्षेत्र में मिली है. इसको लेकर एक स्टडी 'Aqua International Journal of Ichthyology' में छप चुकी है. तेजस ने ऐलान किया कि उन्हें खुशी है कि अपने शहर और मुंबा देवी से प्रेरित होकर वो इसका नामकरण कर पाए हैं.
गौरतलब है कि तेजस ठाकरे लगातार इस क्षेत्र में काम करते रहते हैं और वह फेमस प्रकृतिवादी हैं. तेजस ठाकरे के पिता और मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे भी एक वाइल्डलाइफ फोटोग्राफर हैं.