scorecardresearch
 

महाराष्ट्र: जालना में सात साल के मासूम पर आवारा कुत्तों का हमला, अस्पताल में भर्ती

जालना के रहमानगंज इलाके में सात साल के मासूम अनस खान पर दो आवारा कुत्तों ने हमला कर उसे गंभीर रूप से घायल कर दिया. यह पूरी घटना सीसीटीवी में कैद हो गई. परिजनों ने उसे तत्काल अस्पताल में भर्ती कराया, जहां उसकी हालत अब स्थिर है. इससे पहले भी शहर में ऐसी घटनाएं हो चुकी हैं. नागरिकों ने नगर प्रशासन से आवारा कुत्तों पर नियंत्रण की सख्त मांग की है.

Advertisement
X
मासूम पर आवारा कुत्तों का हमला
मासूम पर आवारा कुत्तों का हमला

महाराष्ट्र के जालना शहर में एक बार फिर आवारा कुत्तों की समस्या भयावह रूप लेती दिख रही है. ताजा मामला रहमानगंज इलाके का है, जहां एक सात साल के मासूम अनस खान पर दो आवारा कुत्तों ने अचानक हमला कर दिया. यह घटना उस समय हुई जब अनस अपने भाई-बहनों के साथ घर के बाहर खेल रहा था. तभी पीछे से दौड़ते हुए दो आवारा कुत्ते आए और उनमें से एक ने अनस पर झपट्टा मारा.

कुत्ते ने सीधे बच्चे के सिर पर हमला किया और उसे गंभीर रूप से घायल कर दिया. परिवार वालों ने तुरंत बच्चे को जिला सामान्य अस्पताल में भर्ती कराया, जहां फिलहाल उसका इलाज जारी है. अस्पताल के बालरोग विशेषज्ञ डॉ. राजेंद्र गरडकर ने बताया कि बच्चे की हालत अब स्थिर है और खतरे से बाहर है.

इस भयावह घटना का पूरा दृश्य पास ही लगे एक सीसीटीवी कैमरे में रिकॉर्ड हो गया, जिसे देखकर क्षेत्रवासी सकते में आ गए. इस वीडियो के वायरल होने के बाद जालना शहर में आवारा कुत्तों की समस्या को लेकर जन आक्रोश फिर से सामने आया है.

गौरतलब है कि महज एक महीने पहले, 6 मई 2025 को, इसी शहर में संध्या प्रभुदास पटोले नामक एक सात साल की बच्ची की मौत आवारा कुत्तों के हमले में हो गई थी. उस हादसे से शहर अभी उबरा भी नहीं था कि अब फिर एक मासूम इस खतरे का शिकार हो गया.

Advertisement

घायल बच्चे के परिजनों ने महानगरपालिका प्रशासन से कड़ी नाराजगी जताते हुए मांग की है कि जालना शहर में आवारा कुत्तों की बढ़ती संख्या पर नियंत्रण के लिए तत्काल ठोस कदम उठाए जाएं. स्थानीय नागरिकों का कहना है कि प्रशासनिक लापरवाही के चलते इन घटनाओं की पुनरावृत्ति हो रही है, जिससे न सिर्फ बच्चों की जान को खतरा है, बल्कि पूरा समाज असुरक्षित महसूस कर रहा है.


 

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement