महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव में सीट बंटवारे को लेकर शिवसेना और बीजेपी के बीच अब तक सहमति नहीं बन पाई है. दोनों पार्टियों में बैठकों का दौर जारी है. इस बीच महायुति की अन्य दो पार्टी राष्ट्रीय समाज पार्टी और स्वाभिमानी शेतकारी संगठन ने सीट बंटवारे के फॉर्मूले को नामंजूर कर दिया है.
दरअसल मंगलवार को एक फॉर्मूला सामने आया जिसमें शिवसेना 151, बीजेपी 130 और सहयोगी दलों के सात सीटों पर चुनाव लड़ने का प्रस्ताव था. यह फॉर्मूला सहयोगी दलों को नहीं भाया. इसके बाद आज बीजेपी ने शिवसेना से गठबंधन के साथियों के लिए 5 और सीटें देने को कहा.
इस बीच महाराष्ट्र बीजेपी के अध्यक्ष देवेंद्र फडनवीस शिवसंग्राम पार्टी के नेता विनायक मेटे से मिले. मुलाकात के बाद देवेंद्र ने कहा, 'घटक दलों को साथ लेकर ही आगे बढ़ेंगे और यह बात हमने शिवसेना के नेताओं के सामने रखी है.
खबर है कि राष्ट्रीय समाज पार्टी और स्वाभिमानी शेतकारी संगठन आज शाम 6 बजे प्रेस कॉन्फ्रेंस करने वाले हैं. इसके बाद ही गठबंधन पर स्थिति साफ हो सकेगी.
बीजेपी की बैठक
मुंबई में बीजेपी के महाराष्ट्र प्रभारी ओम माथुर के घर पर बीजेपी नेताओं की बैठक हो रही है. इस बैठक में राजीव प्रताप रूडी, विनोद तावड़े, पंकजा मुंडे और कई वरिष्ठ नेता भी मौजूद हैं.