शिवसेना नेता और सांसद संजय राउत ने रविवार को भाजपा पर बड़ा हमला किया. उन्होंने भाजपा नेताओं पर हमला साधते हुए कहा, ये लोग बाहर से आए हुए हैं, इन लोगों को किरायेदार कहा जाता है. ये लोग हर दिन सुबह उठकर धमकी देते हैं कि इनको जेल में डालूंगा, उसको जेल में डालूंगा. ऐसे में मैंने पूछा है कि क्या जेल आपके बाप का है क्या? आप लोगों के बाप ने जेल बनाया है क्या?
माना जा रहा है कि संजय राउत का ये निशाना भाजपा नेता किरीट सोमैया की ओर था. महाराष्ट्र के पूर्व गृहमंत्री अनिल देशमुख की गिरफ्तारी के बाद किरीट सोमैया ने शिवसेना, एनसीपी और कांग्रेस पर निशाना साधा था. उन्होंने कहा था कि ईडी ने देशमुख को गिरफ्तार कर लिया. अब देखना बेटा, दामाद और दूसरे नेताओं का नंबर आएगा, जिनके पास वसूली का पैसा जाता था.
राउत ने साधा निशाना
राउत ने कहा, देश में कानून है. प्रधानमंत्री मोदी जी और आपकी यानी भाजपा की सरकार पब्लिक सेक्टर का निजीकरण कर रहे हैं, तो क्या आपने जेल का भी निजीकरण भी कर दिया. आप जेल के मालिक बन गए. क्या जेल की चाबी आपके पास है. किसी को भी जेल में डाल देंगे.
राउत ने कहा, आप 8-10 दिन पहले बोलते है अब इनका नंबर है, देखो भाई आपका भी नंबर आएगा, जब आपका आएगा तो कोई रोने वाला नही होगा.
क्या कहा था सोमैया ने?
किरीट सोमैया ने ट्वीट किया था, पूर्व गृहमंत्री अनिल देशमुख गिरफ्तार हो चुके हैं. अब अन्य नेताओं की बारी है. बेटा, दामाद, साझेदार...और अनिल पारब समेत शिवसेना और एनसीपी के नेताओं तक वसूली फंड पहुंचता था.