scorecardresearch
 

भाजपा नेता किरीट सोमैया बोले- 'शिवसेना के गुंडों ने मेरी कार पर हमला किया'

सोमैया ने बताया कि उनके काफिले में पुलिस वाहन भी था. यह हमला 12.30 बजे हुआ. उस वक्त उनकी कार वाशिम में थी. दरअसल, किरीट सोमैया ने शिवसेना सांसद भावना गवली की बालाजी पार्टिकल बोर्ड फैक्ट्री पर 100 करोड़ रुपये के घोटाले का आरोप लगाया है.

Advertisement
X
किरीट सोमैया की कार पर हुआ हमला.
किरीट सोमैया की कार पर हुआ हमला.
स्टोरी हाइलाइट्स
  • सोमैया ने शिवसेना सांसद पर लगाया 100 करोड़ के घोटाले का आरोप
  • सोमैया की कार पर वाशिम में हुआ हमला

भाजपा नेता किरीट सोमैया के कार पर शुक्रवार को हमला हुआ. किरीट सोमैया ने ट्वीट कर खुद इसकी जानकारी दी. उन्होंने शिवसेना के कार्यकर्ताओं पर हमले का आरोप लगाया. 

किरीट सोमैया ने ट्वीट किया, शिवसेना के गुंडों ने मेरी कार पर हमला किया. शिवसेना के कार्यकर्ताओं ने कार पर तीन पत्थर फेंके. ये कार के शीशों से टकराए. यहां पर मैं बैठा हुआ था. 

 


वाशिम में हुआ हमला
सोमैया ने बताया कि उनके काफिले में पुलिस वाहन भी था. यह हमला 12.30 बजे हुआ. उस वक्त उनकी कार वाशिम में थे. दरअसल, किरीट सोमैया ने शिवसेना सांसद भावना गवली की बालाजी पार्टिकल बोर्ड फैक्ट्री पर 100 करोड़ रुपये के घोटाले का आरोप लगाया है. इसी की जांच को लेकर किरीट सोमैया वाशिम पहुंचे थे.

उन्होंने गुरुवार को ट्वीट कर बताया कि वे 20 अगस्त को वाशिम जाएंगे. यहां वे शिवसेना सांसद भावना गवली और उनके ग्रुप के द्वारा किए गए 100 करोड़ रु के घोटाले का पर्दाफाश करेंगे. 

Advertisement


 

(रिपोर्ट: जाका खान)

Advertisement
Advertisement