शिवसेना अध्यक्ष उद्धव ठाकरे ने बुधवार को महाराष्ट्र में लोगों से कांग्रेस-रांकापा सरकार को सत्ता से उखाड़ फेंकने के लिए कहा और जोर दिया कि अगले विधानसभा चुनावों के बाद उनकी पार्टी राज्य में शासन करेगी.
मुंबई से लगे भिवंडी में एक रैली को संबोधित करते हुए उन्होंने आरोप लगाया कि कांग्रेस-राकांपा सरकार में भ्रष्टाचार बेलगाम हो चुका है.
उन्होंने कहा, ‘लोगों को अगले विधानसभा चुनाव में सत्तारूढ़ डेमोक्रेटिक फ्रंट गठबंधन को हटा देना चाहिए और शिवसेना के नेतृत्व वाले विपक्ष को सत्ता में लाना चाहिए.'