scorecardresearch
 

अमृता फडणवीस ने कहा, 'शव सेना', शिवसेना बोली- अमृता के 'अ' को मृत अवस्था में न ले जाएं

शिवसेना ने पार्टी के खिलाफ महाराष्ट्र के पूर्व सीएम और बीजेपी नेता देवेंद्र फडणवीस की पत्नी अमृता फडणवीस पर पलटवार किया है. शिवसेना ने कहा कि उन्हें इस बात का अहसास होना चाहिए कि हर अक्षर का अपना महत्व होता है.

Advertisement
X
देवेंद्र फडणवीस की पत्नी अमृता फडणवीस (फोटो-PTI)
देवेंद्र फडणवीस की पत्नी अमृता फडणवीस (फोटो-PTI)
स्टोरी हाइलाइट्स
  • बिहार चुनाव को लेकर बीजेपी-शिवसेना में वार-पलटवार
  • अमृत फडणवीस की टिप्पणी पर शिवसेना का पलटवार
  • शिवसेना बोली- वर्णमाला के अक्षरों के महत्व को समझें

शिवसेना ने पार्टी के खिलाफ महाराष्ट्र के पूर्व सीएम और बीजेपी नेता देवेंद्र फडणवीस की पत्नी अमृता फडणवीस पर पलटवार किया है. शिवसेना ने कहा कि उन्हें इस बात का अहसास होना चाहिए कि हर अक्षर का अपना महत्व होता है. 

शिवसेना ने अमृता फडणवीस की 'शव सेना' संबंधी टिप्पणी को लेकर उन्हें निशाने पर लिया. कहा कि उन्हें यह समझना चाहिए कि वर्णमाला का हर अक्षर महत्वपूर्ण होता है. अमृता फडणवीस ने गुरुवार को बिहार विधानसभा चुनाव में शिवसेना के खराब प्रदर्शन को लेकर कटाक्ष किया और उसे 'शव सेना' कहा था.

महाराष्ट्र में गठबंधन सरकार का नेतृत्व करने वाली शिवसेना ने अमृता फडणवीस पर पलटवार करते हुए कहा कि उन्हें अपने खुद के नाम में शामिल अक्षरों के महत्व को समझना चाहिए.

समाचार एजेंसी पीटीआई के अनुसार शिवसेना प्रवक्ता नीलम गोरे ने कहा, 'अपने नाम से 'अ' अक्षर को 'मृत' अवस्था में मत ले जाइए. अपने नाम अमृता में 'अ' के महत्व को समझिए.' विधान परिषद में उप सभापति नीलम गोरे ने जारी बयान में कहा, 'दिवाली के शुभ अवसर के दौरान अपने दिमाग में बुरे विचार मत लाइए. आपको शिवसेना के नाम को गलत ढंग से कहने से कोई लाभ नहीं होगा.'

Advertisement

देखें: आजतक LIVE TV

असल में, अमृता फडणवीस ने ट्वीट किया था, 'वास्तव में चल क्या रहा है? शव सेना ने बिहार में अपनी ही सहयोगी (कांग्रेस) को खत्म कर डाला. उन्हें कोई फर्क नहीं पड़ता कि वे महाराष्ट्र को कहां ले जा रहे हैं, लेकिन बिहार को सही जगह पर लाने के लिए धन्यवाद.' 

बता दें कि महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस बिहार में बीजेपी के चुनाव प्रभारी थे, जहां उनकी पार्टी ने अच्छा प्रदर्शन किया है. शिवसेना ने बिहार में कुछ सीटों पर चुनाव लड़ा था, लेकिन वह अपना खाता खोलने में नाकाम रही और उसके अधिकतर उम्मीदवारों की जमानत तक जब्त हो गई.


 

Advertisement
Advertisement