भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के नेता राम कदम ने शिवसेना और कांग्रेस पर निशाना साधा है. सामना के संपादकीय पर प्रतिक्रिया देते हुए राम कदम ने कहा कि बिहार में जिसके कुछ उम्मीदवारों की जमानत तक जब्त हो गई, उसे बीजेपी पर टिप्पणी करने का कोई हक नहीं है. बता दें शिवसेना ने बिहार चुनाव में 22 उम्मीदवार मैदान में उतारे थे. लेकिन इन उम्मीदवारों के प्रदर्शन का हाल यह रहा कि इनसे ज्यादा नोटा के खाते में वोट गए.
राम कदम ने कहा कि शिवसेना ने तेजस्वी यादव की तारीफ कर उन्हें हीरो बताया और कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी को जीरो करार दिया. क्या कांग्रेस शिवसेना के इस बयान पर प्रतिक्रिया देगी. या फिर शिवसेना के साथ सत्ता में बने रहने के लिए चुप रहेगी.
राम कदम ने कहा कि शिवसेना ने सत्ता की भूख के लिए कांग्रेस के साथ गठबंधन किया और वो पार्टी के संस्थापक बालासाहेब ठाकरे के संकल्प तक को भूल गई. बालासाहेब कहते थे कि वो शिवसेना को बंद कर देंगे, लेकिन कांग्रेस के साथ कभी भी गठबंधन नहीं करेंगे.
देखें: आजतक LIVE TV
शिवसेना ने की तेजस्वी यादव की तारीफ
बता दें कि सामना में आरजेडी नेता तेजस्वी यादव की तारीफ की गई है. लेख में कहा गया कि नया युवा तेजस्वी यादव का चेहरा उदित हुआ है. उसने प्रधानमंत्री मोदी, मुख्यमंत्री नीतीश कुमार, अमित शाह, नड्डा और सारे सत्ताधीशों से अकेले लड़ाई लड़ी, तेजस्वी यादव ने NDA को जोरदार चुनौती दी.
वहीं, कांग्रेस पर तंज कसते हुए लिखा गया कि शुरुआत में एकतरफा लगने वाली जीत मुकाबले वाली हो गई और वह सिर्फ तेजस्वी यादव की तूफानी प्रचार सभाओं के कारण ही हुआ. तेजस्वी ने एक महागठबंधन बनाया, उसमें कांग्रेस सहित वाम दल भी शामिल हुए. लेकिन कांग्रेस पार्टी की फिसलन का बड़ा झटका तेजस्वी यादव को लगा.