scorecardresearch
 

साईं धाम से PM मोदी का संदेश- विश्व शांति के लिए अहम 'सबका मालिक एक'

प्रधानमंत्री ने देशवासियों को यहां से विजयादशमी की बधाई दी. उन्होंने कहा, 'मेरी कोशिश रहती है कि हर त्योहार देशवासियों के साथ मनाऊं. पीएम ने कहा कि साईं को याद कर लोगों की सेवा करने के लिए शक्ति मिलती है.

Advertisement
X
साईं मंदिर में पीएम मोदी (फोटो- ट्विटर)
साईं मंदिर में पीएम मोदी (फोटो- ट्विटर)

साईं बाबा की समाधि के 100 वर्ष पूरे होने पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शुक्रवार को शिरडी पहुंचे. जहां पीएम मोदी ने न सिर्फ साईं के चरणों में अपने श्रद्धासुमन अर्पित किए बल्कि साईं बाबा की याद में चांदी का सिक्का भी जारी किया.

इसके अलावा उन्होंने प्रधानमंत्री आवास योजना के कई लाभार्थियों को घर की चाभी सौंपी. उन्होंने लाभार्थियों से बात की. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने साईं बाबा संस्थान की विजिटर बुक में संदेश लिखा, 'सभी पंथों के लोग साईंबाबा के चरणों में शीश झुकाते हैं. आज की वैश्विक परिरस्थियों में श्रीसाईंबाबा का महामंत्र 'सबका मालिका एक है' पूरे विश्व की शांति के लिए महत्वपूर्ण है.'

इस कार्यक्रम के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने यहां एक रैली को संबोधित किया. पीएम ने अपने भाषण की शुरुआत मराठी भाषा में की. प्रधानमंत्री ने देशवासियों को यहां से विजयादशमी की बधाई दी. उन्होंने कहा, 'मेरी कोशिश रहती है कि हर त्योहार देशवासियों के साथ मनाऊं. पीएम ने कहा कि साईं को याद कर लोगों की सेवा करने के लिए शक्ति मिलती है.

Advertisement

प्रधानमंत्री ने यहां कहा कि साईं का मंत्र है 'सबका मालिक एक है', साईं समाज के थे और ये समाज साईं का था. साईं के चरणों बैठ गरीबों के लिए काम करना सौभाग्य की बात है. उन्होंने कहा कि मुझे खुशी है कि दशहरे के इस पावन अवसर पर मुझे महाराष्ट्र के ढाई लाख बहनों-भाइयों को अपना घर सौंपने का अवसर मिला है, मेरे वो भाई बहन जिनके लिए अपना घर, हमेशा सपना ही रहा है. पिछली सरकारों का लक्ष्य सिर्फ एक परिवार का प्रचार करना था, घर देना नहीं था.

प्रधानमंत्री ने यहां नए भवन, 159 करोड़ रुपये की लागत से विशाल शैक्षणिक भवन, ताराघर, मोम संग्रहालय, साईं उद्यान और थीम पार्क समेत प्रमुख परियोजनाओं का भूमिपूजन किया.  

1918 में ली थी समाधि

शिरडी के साईं बाबा का वास्तविक नाम, जन्मस्थान और जन्म की तारीख किसी को पता नहीं है. हालांकि साईं का जीवनकाल 1838-1918 तक माना जाता है.

शिरडी के साईं की प्रसिद्धि दूर दूर तक है और यह पवित्र धार्मिक स्थल महाराष्ट्र के अहमदनगर के शिरडी गांव में स्थित है. सभी समुदायों में पूजनीय साईंबाबा का देहावसान 1918 में दशहरा के ही दिन अहमद नगर जिले के शिरडी गांव में हुआ था.

Advertisement
Advertisement