बीएमसी चुनाव से पहले शिवसेना उद्धव ठाकरे गुट को बड़ा झटका लगा है. ठाकरे परिवार से अच्छे संबंध रखने वाले विनोद घोसालकर की बहू तेजस्वी घोसालकर ने शिवसेना यूबीटी से इस्तीफा दे दिया है. बताया जा रहा है कि स्थानीय नेतृत्व से असंतोष के कारण उन्होंने इस्तीफा दिया. उनके ससुर विनोद घोसालकर उत्तर मुंबई में शिवसेना यूबीटी का चेहरा हैं और ठाकरे परिवार से उनके निजी संबंध हैं. तेजस्वी दिवंगत शिवसेना (यूबीटी) पार्षद अभिषेक घोसालकर की पत्नी हैं, जिनकी फरवरी 2024 में फेसबुक लाइवस्ट्रीम के दौरान व्यवसायी मौरिस नोरोन्हा ने गोली मारकर हत्या कर दी थी, जो उनसे रंजिश रखते था.
अपने इस्तीफे में तेजस्वी ने स्थानीय नेतृत्व पर नाराजगी जताई है. वह शिवसेना यूबीटी के लिए दहिसर विधानसभा की महिला शाखा की प्रभारी थीं. उन्होंने अपना इस्तीफा ब्लॉक प्रभारी को व्हाट्सएप के जरिए भेजा. सूत्रों के अनुसार वह भाजपा या शिवसेना शिंदे गुट में शामिल हो सकती हैं. आगामी बीएमसी चुनावों के मद्देनजर शिवसेना यूबीटी को अपनी पार्टी को एकजुट रखने के लिए कठिन चुनौती का सामना करना पड़ रहा है. तेजस्वी को इस मुद्दे पर चर्चा करने के लिए मातोश्री बुलाया गया और पार्टी पदाधिकारियों ने उन्हें अपना इस्तीफा वापस लेने के लिए मनाने का प्रयास किया.
यह भी पढ़ें: तीर कमान की लड़ाई... उद्धव ठाकरे गुट की याचिका पर निकाय चुनाव के पहले सुनवाई से सुप्रीम कोर्ट का इनकार
बताया जा रहा है कि तेजस्वी घोषालकर ने कई बार पार्टी फोरम पर अपनी नाराजगी व्यक्त की थी, इसके बावजूद उनकी शिकायतों पर कोई संज्ञान नहीं लिया गया, जिसके बाद उन्होंने पार्टी से इस्तीफा दे दिया है. तेजस्वी घोषालकर के पति अभिषेक घोषालकर की 2024 की शुरुआत में मुंबई के बोरीवली इलाके में गोली मारकर हत्या कर दी गई थी. उनको गोली मारने वाले 47 वर्षीय मॉरिस नोरोन्हा ने बाद में आत्महत्या कर ली थी. इस घटना ने घोसालकर परिवार को सुर्खियों में ला दिया था. तेजस्वी घोषालकर के ससुर विनोद घोषालकर मुंबई के दहिसर विधानसभा क्षेत्र से पूर्व विधायक हैं. तेजस्वी ने कहा कि वह जल्द ही पार्टी प्रमुख उद्धव ठाकरे से मुलाकात करेंगी.
उन्होंने कहा, 'मैंने दहिसर विधानसभा क्षेत्र के विभाग प्रमुख पद से इस्तीफा दे दिया है. पार्टी के कई पदाधिकारी मुझे परेशान कर रहे थे. मैं इस मुद्दे पर अपने पार्टी के वरिष्ठों को संदेश भेज रही थी, लेकिन उन्होंने मेरे संदेशों को अनदेखा करना चुना. मेरे इस्तीफे की खबर सार्वजनिक होने के तुरंत बाद, मुझे हमारे प्रमुख उद्धव ठाकरे ने मातोश्री बंगले पर बुलाया. मैं उनसे जल्द मुलाकात करूंगी.' मातोश्री बांद्रा में स्थित ठाकरे परिवार का निजी निवास है. हालांकि, उन्होंने अपने ससुर विनोद घोसालकर के साथ तनावपूर्ण संबंधों पर टिप्पणी करने से इनकार कर दिया, जो शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे के कट्टर वफादार रहे हैं.
यह भी पढ़ें: 'यूरोप में छुट्टियां मना रहे उद्धव ठाकरे पहलगाम अटैक पर चुप क्यों?' मिलिंद देवड़ा ने पूछे तीखे सवाल
2017 में पहली बार पार्षद बनीं तेजस्वी और उनके ससुर विनोद के बीच 2024 के विधानसभा चुनाव के दौरान दहिसर विधानसभा सीट से चुनाव लड़ने को लेकर मतभेद हो गए थे. पूर्व विधायक विनोद ने आखिरकार इस सीट से चुनाव लड़ा था और भारतीय जनता पार्टी की मनीषा चौधरी से हार गए थे. इस बार, मानसून के बाद होने वाले मुंबई नगर निगम चुनावों को लेकर दोनों के रिश्ते खराब हो गए हैं. तेजस्वी दहिसर के वार्ड नंबर 1 से चुनाव लड़ना चाहती हैं, जबकि विनोद घोषालकर चाहते हैं कि पार्टी यहां से उनके दूसरे बेटे सौरभ को अपना उम्मीदवार बनाए. तेजस्वी को नए वार्ड में भेजने के लिए राजी किया जा रहा था, उन्होंने पार्टी नेतृत्व से हस्तक्षेप की मांग की, लेकिन उन्हें कोई प्रतिक्रिया नहीं मिली, जिसके बाद उन्होंने इस्तीफा दे दिया.