संजय दत्त को लेकर सरकार के ऊपर एक के बाद आरोप लग रहे है. जितनी बार संजय दत्त को पैरोल मिल रहा है, उतनी बार महाराष्ट्र सरकार के विरोधी पक्ष सरकार के ऊपर संजय दत्त को लेकर सरकार को कटघरे में खड़ा किया है.
शिवसेना ने कांग्रेस पर संगीन आरोप लगाते हुए कहा है संजय दत्त कांग्रेस सांसद प्रिया दत्त के भाई है और इसी वजह से उन्हें यह खास रियायत मिलती है. शिवसेना नेता सुभाष देसाई ने कहा कि संजय दत्त कांग्रेस के लाडले हैं, उनकी बहन कांग्रेस की एमपी हैं इसलिए उन्हें बार पैरोल मिल जाता है.
हिन्दुत्व को लेकर राजनीति करने वाली शिवसेना ने संजय दत्त को पैरोल दिए जाने के साथ-साथ मालेगांव धमाके के मामले में आरोपी साध्वी प्रज्ञा सिंह और कर्नल पुरोहित को लेकर भी सवाल खड़ा किया. शिवसेना नेता सुभाष देसाई ने कहा कि साध्वी प्रज्ञा सिंह और कर्नल पुरोहत को पांच साल से जेल में रखा है. उनके ऊपर आरोप पत्र भी दाखिल नहीं किया है. लेकिन उनकी खराब सेहत के बावजूद भी उन्हें जेल से एक बार भी छुट्टी नहीं मिलती.
बीजेपी ने भी इस मुददे पर सरकार को आड़े हाथो लिया. बीजेपी नेता विनोद तावडे ने कहा, 'संजय दत्त को यह सरकार हमेशा स्पेशल ट्रीटमेंट देती आई है. यह सभी आतंकवादियों में एक गलत सन्देश देगा कि ऐसे संगीन आरोप के बाद भी उसे जेल छुट्टी मिल जाती है.
राज ठाकरे की एमएनएस ने भी इस मुद्दे पर सरकार को गलत ठहराया. एमएनएस नेता बाला नांदगावकर ने कहा कि कानून का फैसला सही है. उन्हें बार-बार पैरोल देना गलत है.
इस मामले में पुणे के एक वकील ने बॉम्बे हाईकोर्ट में पुणे के डिविजनल पुलिस कमिश्नर और यरवडा जेल के सुपरिटेंडेंट के खिलाफ याचिका भी दायर की है. ऐसे में सरकार के लिए संजय दत्त नयी मुसीबत बनते नजर आ रहे हैं.