scorecardresearch
 

शॉर्ट सर्किट से दुकान में लगी आग ने जलाई पूरी बिल्डिंग, एक ही परिवार के 7 लोगों की मौत

महाराष्ट्र के संभाजीनगर में शॉर्ट सर्किट से एक दुकान में लगी आग एक परिवार के लिए काल बन गई. दरअसल, दुकान में लगी आग ने पूरी तीन मंजिला बिल्डिंग को अपनी जद में ले लिया. इस कारण दूसरे फ्लोर पर गहरी नींद में सो रहे एक परिवार के सात लोगों की जलने से मौत हो गई.

Advertisement
X
प्रतीकात्मक तस्वीर
प्रतीकात्मक तस्वीर

संभाजीनगर के छावनी इलाके में तीन मंजिला इमारत में मंगलवार रात आग लगने से एक ही परिवार के सात लोगों की दम घुटने और झुलसने से मौत हो गई. सभी मरने वाले एक ही परिवार के हैं. इनमें दो मासूम बच्चे भी शामिल हैं. बताया जाता है कि  देर रात तकरीबन 3:30 बजे के करीब घर में आग लगी थी. 

मिली जानकारी के अनुसार संभाजीनगर के छावनी परीसर की एक कपड़े और टेलर की दुकान में आग लग गई. देखते ही देखते आगे इतनी बढ़ गई कि बिल्डिंग के तीसरे फ्लोर तक पहुंच गई. तीनों ही फ्लोर पर अलग-अलग परिवार के लोग रहते हैं. नीचे एक दुकान थी जहां पर कच्चे कपड़े मिलते थे और इसी में टेलर की भी एक दुकान थी.

शॉर्ट सर्किट से बिल्डिंग में लगी आग
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार शॉर्ट सर्किट की वजह से यह आग लग थी. आग में एक ही परिवार की मां, दो बेटे, दो बहू और दो मासूम बच्चों की जान चली गई.आग लगने की जानकारी मिलते ही छावनी परिसर में फायर ब्रिगेड की तीन गाड़ियां पहुंची. इस हादसे में फायर ब्रिगेड के कर्मचारियों को भी आग का सामना करना पड़ा और  वे भी थोड़ा घायल हो गए. 

Advertisement

दूसरे फ्लोर पर रहने वाला पूरा परिवार राख
आग लगने वाली बिल्डिंग के पहले और तीसरे फ्लोर पर रहने वाले लोग बच गए. घटनास्थल पर मौजूद लोगों का कहना है कि पहले और तीसरे फ्लोर पर जो लोग रहते थे, वेलोग बच गए. लेकिन बीच के फ्लोर पर रहने वाले एक परिवार के सभी सात लोगों की इस हादसे में जान चली गई है.

फर्स्ट फ्लोर और तीसरी मंजिल पर रहने वाला परिवार सुरक्षित
घटनास्थल पर मौजूद लोगों का कहना है कि जिस समय आग लगी. उस वक्त फर्स्ट फ्लोर पर रहने वाले असलम टेलर, जिसकी कपड़ों की दुकान है. उसक परिवार को नीचे उतार लिया गया और थर्ड फ्लोर पर रहने वाले एक व्यक्ति जो निजी कंपनी में ड्राइवर है. वह अपनी पत्नी के साथ टेरिस पर से दूसरी टेरिस पर छालांग लगाकर बच गया. 

आग की वजह से जिनकी मृत्यु हुई हैं, उनमें हमीदा बेगम (50 साल), हमीदा के बेटे शेख सोहेल (35 साल) और वसीम शेख (30 साल), हमीदा बेगम की बहू तनवीर बेगम (25 साल) और रेशमा बेगम (22 साल) और  वसीम शेख के दोनों बच्चे असीम वसीम शेख (3 साल) और बहन महिनूर वसीम शेख (2 साल) शामिल हैं.

असलम शेख दुकान मालिक का कहना है कि उन्होंने अपनी दुकान देर रात 2 से 2:30 के बीच बंद कर पहले फ्लोर पर अपने घर चला आया था. कुछ देर के बाद नीचे से लोगों की आवाज आई की दुकान में आग लग गई. जैसे ही असलम ने नीचे देखा तो आग की लपटें ऊपर उठ रही थी. 

Advertisement

फिलहाल इन सभी लोगों का पोस्टमार्टम छत्रपति संभाजी नगर के सरकारी अस्पताल में किया जा रहा है, और जिस दुकान में आग लगी थी यहां पर फॉरेंसिक की टीम तहकीकात कर रही है फिलहाल घटना स्थल पर पुलिस का सख्त बंदोबस्त है और दुकान को पूरी तरह से सील कर दिया गया.

---- समाप्त ----
रिपोर्ट - इसरार चिश्ती
Live TV

Advertisement
Advertisement