scorecardresearch
 

पाटिल ने दी सोशल मीडिया का गलत इस्तेमाल करने वालों पर कार्रवाई की चेतावनी

पुणे में मोहसिन शेख की हत्या और उसके बाद हुई हिंसा की जांच एक कदम और आगे बढ़ गई है. हिंसा की वजह बने आपत्तिजनक वीडियो को अपलोड करने वालों की शिनाख्त कर ली गई है और जल्द ही उनकी गिरफ्तारी की जाएगी. महाराष्ट्र के गृह मंत्री आर आर पाटिल ने यह जानकारी दी.

Advertisement
X
R R Patil
R R Patil

पुणे में मोहसिन शेख की हत्या और उसके बाद हुई हिंसा की जांच एक कदम और आगे बढ़ गई है. हिंसा की वजह बने आपत्तिजनक वीडियो को अपलोड करने वालों की शिनाख्त कर ली गई है और जल्द ही उनकी गिरफ्तारी की जाएगी. महाराष्ट्र के गृह मंत्री आर आर पाटिल ने यह जानकारी दी.

गौरतलब है कि इसी आपत्तिजनक वीडियो के चलते आईटी प्रोफेशनल मोहसिन की हत्या हुई थी. पाटिल ने बताया कि प्रदेश सरकार आपत्तिजनक वीडियो को अपलोड करने वालों के साथ उस पोस्ट को लाइक करने वालों और इसे शेयर करने वालों के खिलाफ भी कार्रवाई पर विचार कर रही है. उधर, मोहसिन की हत्या के मामले में दो और लोगों को गिरफ्तार किया गया. इसके साथ ही अब तक मामले में हिंदू राष्ट्र सेना संगठन के गिरफ्तार किए गए सदस्यों की संख्या 19 हो गई है.

गौरतलब है कि फेसबुक पर अज्ञात लोगों की ओर से छत्रपति शिवाजी और शिवसेना संस्थापक दिवंगत बाल ठाकरे की आपत्तिजनक तस्वीरें डालने के बाद पुणे में बीते सोमवार को आईटी पेशेवर मोहसिन शेख की हत्या हुई थी. फेसबुक पर भीमराव अंबेडकर से जुड़ी आपत्तिजनक सामग्री अपलोड होने के बाद रविवार रात पुणे, नासिक और कोल्हापुर में फिर से तनाव पैदा हो गया. एक राजनीतिक दल से कथित रूप से संबंध रखने वाले गुस्साए लोगों ने इन इलाकों में सरकारी बसों में तोड़फोड़ की. पाटिल ने कहा, 'सोशल मीडिया का पूरी दुनिया में इस्तेमाल किया जाता है. यह अच्छे मकसद के लिए उपयोग की जाती है लेकिन अराजक तत्व इसे गलत मकसद से इस्तेमाल कर रहे हैं, जैसा कि महाराष्ट्र में हाल की घटनाओं में देखा गया.'

Advertisement

पाटिल ने कहा, ''इन्हें (पोस्ट) लाइक करने और आपत्तिजनक सामग्री को आगे भेजने वाले भी कहीं न कहीं अपराधियों के साथ हैं और अगले कुछ दिन में, आप उनके खिलाफ कड़ी कार्रवाई होते देखेंगे.' महाराष्ट्र के गृह मंत्री ने कहा, यह कोई नहीं कह सकता कि किसी और ने उनके फोन का गलत इस्तेमाल किया, क्योंकि जिम्मेदारी मोबाइल के मालिक की है. उन्होंने कहा कि सरकार देखेगी कि सोशल मीडिया के इस तरह के दुरूपयोग रोकने के लिए अलग कानून की जरूरत है या नहीं.

पाटिल ने उन मीडिया खबरों को अफवाह करार दिया, जिनमें कहा गया था कि केंद्र ने मोहसिन शेख की हत्या पर महाराष्ट्र सरकार की रिपोर्ट को खारिज कर दिया. मंत्री ने कहा, मोहसिन निर्दोष था. उसका इससे (आपत्तिजनक पोस्ट) कोई लेना देना नहीं था. आईटी पेशेवर मोहसिन शेख की हत्या के संबंध में दो और लोगों को गिरफ्तार किया गया है. ताजा गिरफ्तारियों के साथ शेख पर हुए इस घातक हमले के मामले में गिरफ्तार हिंदू राष्ट्र सेना के कार्यकर्ताओं की कुल संख्या 19 पहुंच गई है. एचआरएस के प्रमुख धनंजय देसाई को भी सामाजिक सद्भाव के लिए खतरनाक भड़काऊ साहित्य बांटने के आरोप में गिरफ्तार किया गया. 2 जून को हुई हिंसा के मामले में भी देसाई की भूमिका की जांच की जा रही है.

Advertisement
Advertisement