पुणे के एक सॉफ्टवेयर इंजीनियर को पीट-पीटकर मार डालने के मामले में पुलिस ने 6 और लोगों को गिरफ्तार कर लिया है.
पुणे के पास 28 साल के एक सॉफ्टवेयर इंजीनियर की पीट-पीटकर हत्या कर दी गई थी. इस मामले में संदेह है कि आरोपी एक हिंदूवादी संगठन से जुड़े हो सकते हैं. सोलापुर के रहने वाले और कुछ वक्त से हडपसार में रह रहे शेख मोहसिन सादिक की हत्या सोमवार की रात को हुई, जिससे इलाके में अभी भी तनाव है.
माना जा रहा है कि इस हमले का कारण शिवाजी और शिवसेना के दिवंगत प्रमुख बाल ठाकरे की कथित आपत्तिजनक तस्वीरें फेसबुक पर डालना है. इस वजह से रविवार को विरोध प्रदर्शन हुआ था. पुलिस ने इस संबंध में आईपीसी की धारा 302 (हत्या), 307 (हत्या का प्रयास) और 147 (दंगा) के तहत कुल 13 लोगों को गिरफ्तार किया गया है. सात लोगों को पहले, जबकि 6 लोगों को आज गिरफ्तार किया गया. कहा जा रहा है कि इन लोगों के संबंध हिन्दू राष्ट्र सेना से है.