scorecardresearch
 

Akola: हाईवे के किनारे सोए हुए युवक के ऊपर से गुजरा रोड ग्रेडर, कट गई गर्दन

Maharashtra News: महाराष्ट्र के अकोला में एक हैरान कर देने वाली घटना हुई है. यहां हाईवे के किनारे पर सोए हुए शख्स के ऊपर रोड ग्रेडर गुजर गया जिससे उसकी गर्दन कट गई और फिर उसकी मौत हो गई.

Advertisement
X
अकोला में हुई युवक की मौत (सांकेतिक तस्वीर)
अकोला में हुई युवक की मौत (सांकेतिक तस्वीर)
स्टोरी हाइलाइट्स
  • हाईवे के किनारे सोए हुए युवक को ग्रेडर ने रौंदा
  • ऊपर से ग्रेडर के गुजरने से कटी युवक की गर्दन
  • पुलिस ने 3 लोगों के खिलाफ दर्ज किया मामला

Maharashtra News: महाराष्ट्र के अकोला में एक युवक की डेड बॉडी मिलने का मामला सामने आया है. हाईवे के किनारे सोए हुए इस युवक की मौत उसकी गर्दन के ऊपर से रोड ग्रेडर (Road Grader) गुजरने से हुई. ग्रेडर चालक उसी सड़क पर काम रहा था. इस दौरान मिट्टी के नीचे दबे शव के दिखने से घटना उजागर हुई. पुलिस ने हाइवे पर काम करने वाले ईगल इन्फ्रास्ट्रक्चर के खिलाफ मामला दर्ज किया है. मृतक युवक की अभी तक पहचान नहीं हो पाई है.

ग्रेडर गुजरने से कट गई युवक की गर्दन

अकोला में नेशनल हाईवे नंबर 6 पर निर्माण कार्य कई महीनों से चल रहा है. इसी दौरान हाईवे के किनारे सोए हुए एक युवक के ऊपर से रोड ग्रेडर गुजर गया जिससे उसकी गर्दन कट गई और फिर उसकी मौत हो गई. इसके बाद उसका शव सड़क किनारे मिट्टी के नीचे दब गया. जिसके बाद मिट्टी का ढेर हटाने के दौरान घटना उजागर हुई.

तीन लोगों के खिलाफ दर्ज हुआ मामला

पुलिस ने तीन लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है. जिन लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है वो हैं- हाईवे पर काम का ठेका लेने वाली ईगल इन्फ्रास्ट्रक्चर कंपनी के सुपरवाइजर, ठेकेदार और ग्रेडर चालक. लेकिन युवक की मौत एक्सिडेंट है या फिर उसका किसी ने मर्डर किया है. इन दो पहलुओं से पुलिस अब अपनी तफ्तीश कर रही है.

Advertisement

पुलिस ने रोड ग्रेडर को कब्जे में लिया

शव मिलने की सूचना पर पुलिस निरीक्षक श्रीरंग सनस दल बल के साथ मौके पर पहुंचे. प्राथमिक जानकारी के अनुसार पुलिस को मृत अवस्था में जो युवक मिला है उसकी आधी गर्दन कटी थी जिससे कयास लगाया गया कि उसकी गर्दन के ऊपर से रोड ग्रेडर गुजरा गया है. मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस ने प्राथमिकी दर्ज करते हुए ईगल इन्फ्रास्ट्रक्चर कंपनी के सुपरवाइजर, ठेकेदार और ग्रेडर चालक के खिलाफ मामला दर्ज किया है. पुलिस ने रोड ग्रेडर को कब्जे में ले लिया है. पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है.

 

Advertisement
Advertisement