scorecardresearch
 

MP: मुर्दाघर पहुंच तांत्रिक बोला- शव निकालो, मैं जिंदा कर दूंगा, परिजनों के कहने पर खुला गेट...

मध्य प्रदेश के दमोह (MP Damoh) जिले में एक युवक ने आत्महत्या कर ली थी. पुलिस ने उसकी लाश अस्पताल के शवगृह (morgue) में रखवा दी थी. उसी समय परिजन एक तांत्रिक बाबा को लेकर वहां पहुंचे और शव बाहर निकालने की मांग करने लगे.

Advertisement
X
तांत्रिक बोला- शव निकालो, मैं उसे जिंदा कर दूंगा.  (Photo: Aajtak)
तांत्रिक बोला- शव निकालो, मैं उसे जिंदा कर दूंगा. (Photo: Aajtak)
स्टोरी हाइलाइट्स
  • तांत्रिक बाबा और मृतक के परिजन ने घंटों किया हंगामा
  • दमोह कोतवाली पुलिस ने पहुंचकर मामले को कराया शांत

मध्य प्रदेश के दमोह (MP Damoh) के जिला अस्पताल में एक तांत्रिक (Tantric) ने जमकर नौटंकी की. दरअसल शहर के पॉलिटेक्निक कॉलेज के सोनू आदिवासी ने अपने घर में आत्महत्या कर ली थी. उसके शव को जिला अस्पताल के शव गृह (morgue) में रखवाया गया था. पहले तो परिजन उसका शव रखकर वहां से चले गए, लेकिन कुछ देर बाद एक बाबा के साथ वापस पहुंचे और शव को बाहर निकालने की जिद करने लगे.

परिजन के साथ एक Tantric बाबा भी था, जो खुद को शक्तिशाली बता रहा था और दावा कर रहा था कि उसके पास अभी कुछ मिनट हैं, जिसमें यदि शव को बाहर निकाल दिया जाए तो वह उसे जीवित कर देगा. मृतक के परिवार के लोग उस बाबा की बातों में इतना विश्वास कर चुके थे कि वह बौखलाहट में घूमते हुए पुलिस और अस्पताल के कर्मचारियों से शव निकालने की मांग करते रहे. जब किसी ने उनकी नहीं सुनी तो बाबा आक्रोश में आ गया और शव गृह का दरवाजा तोड़ने का प्रयास करने लगा. सूचना मिली तो पुलिस मौके पर पहुंची और उस बाबा का तमाशा देखती रही.

परिजन की मांग पर खोल दिया गया दरवाजा

कुछ देर बाद परिजन की मांग पर शव गृह का दरवाजा खोला गया, जहां मृतक की बहन ने शव को देखा. वह चाह रही थी कि शव को बाहर निकाला जाए, ताकि बाबा उसे जीवित कर सके. बाहर खड़ा बाबा काफी देर तक नौटंकी करता रहा. आखिरकार कुछ नहीं हुआ और उसके बाद पुलिस ने शव गृह को बंद कर परिजन को वापस घर भेज दिया. बाबा भी वहां से चुपचाप निकल गया.

Advertisement

 

Advertisement
Advertisement