महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना के प्रमुख राज ठाकरे ने पुणे में एक जनसभा को संबोधित किया. इस दौरान उन्होंने मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे पर जमकर निशाना साधा. दरअसल हाल ही में सीएम उद्धव ठाकरे ने असली हिंदू होने को लेकर एक बयान दिया था. इस पर पलटवार करते हुए राज ठाकरे ने कहा कि सीएम उद्धव का यह बयान काफी बचकाना है. वह पूछते हैं कि कौन असली हिंदू है. इस पर मुझे हंसी आती है साथ ही यह पूछने का मन करता है कि आपकी कमीज ज्यादा सफेद या फिर मेरी.
पुणे की जनसभा में राज ठाकरे ने अयोध्या की यात्रा स्थगित करने की वजह भी बताई. उन्होंने कहा कि स्वास्थ्य कारणों के चलते अयोध्या यात्रा स्थगित की गई है. मेरा अनुरोध है कि इस बारे में किसी भी तरह की गलत जानकारी न फैलाई जाए.
पुणे में राज ठाकरे ने कहा कि मैं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से समान नागरिक संहिता लागू करने की मांग करता हूं. साथ ही उन्होंने मांग की कि औरंगाबाद का नाम बदलकर संभाजी नगर किया जाए.
जनसभा में राज ठाकरे ने लाउडस्पीकर के मुद्दे पर कहा कि मैं अभी भी अपनी मांग को लेकर अडिग हूं. मेरी मांग है कि मस्जिदों से लाउडस्पीकर हटाए जाएं. क्योंकि सिर्फ शोर का लेवल कम करना ही काफी नहीं है. अब समय है कि इन्हें पूरी तरह से हटाया जाए. क्योंकि ये अभी नहीं हुआ तो फिर कभी नहीं होगा.
मुंबई की जनसभा में क्या कहा था उद्धव ठाकरे ने
महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने हाल ही में राज ठाकरे पर तीखा हमला बोला था. उद्धव ने कहा था कि 'शॉल ओढ़कर एक मुन्नाभाई खुद को बाल ठाकरे समझता है'. उद्धव ठाकरे ने मुंबई के BKC मैदान में जनसभा को संबोधित करते हुए राज ठाकरे का नाम लिए बिना कहा था कि 'हमारे पास भी एक ऐसा केस है. यहां मुन्नाभाई खुद को बालासाहेब ठाकरे (शिवसेना संस्थापक) समझता है, और शॉल पहनता है. वहीं MNS कार्यकर्ता राज ठाकरे को महाराष्ट्र में हिंदुओं के नेता के तौर पर प्रचारित कर रहे हैं.